Irish horse: यूनाइटेड किंगडम के आयरलैंड से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आयरिश सेना का एक घोड़ा ड्रग टेस्ट में फेल हो गया, जिससे हर कोई हैरान रह गया. अब सवाल ये उठता है कि घोड़ा ड्रग पॉजिटिव कैसे हो गया? क्या घोड़े ने खुद ही ड्रग लिया, या फिर किसी साजिश का शिकार हुआ? घोड़े के ड्रग टेस्ट में असफल होने की घटना ने सभी का चौंका दिया है. अब इस गुत्थी को सुलझाने में जांच एजेंसियां लग गई हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि घोड़े को किसी ने जानबूझकर ड्रग्स का शिकार बनाया हो? इस मामले ने सभी का ध्यान खींच लिया और चर्चा का विषय बन हुआ है.
क्या है पूरा मामला ?
उत्तरी आयरलैंड में आयरिश आर्मी के घोड़े LMK डेरी को शो-जंपिंग प्रतियोगिता के बाद ड्रग टेस्ट में फेल कर दिया. मई में प्रतिष्ठित डबलिन हॉर्स शो के क्वालिफायर इवेंट के दौरान इस घोड़े का रैंडम टेस्ट किया गया, जिसमें मालूम हुआ कि इसने सेडेटिव 2-(1-हाइड्रॉक्सीएथिल) प्रॉमाज़िन सल्फॉक्साइड का सेवन किया था. यह दवा बैन नहीं है, लेकिन प्रतियोगिताओं में इसके इस्तेमाल पर रोक है.
आईरिश डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि जांच में इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि घोड़े के संपर्क में यह दवा कैसे आई. हालांकि, उन्होंने साफ कि कि इस सेडेटिव का एलएमके डेरी के प्रदर्शन पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ा. इसके बाद भी घोड़े और इसके राइडर लेफ्टिनेंट माइकेलि बर्न को कंप्टीशन से अयोग्य करार दिया गया. साथ ही राइडर को जुर्माना भी भरना पड़ा.
राइडर को देना पड़ा जुर्माना
राइडर लेफ्टिनेंट बर्न को €1,000 यानी 90,804 रुपए का जुर्माना और €500 यानी 45,464 रुपए का खर्चा भी देना पड़ा. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि आयरिश सेना के घोड़े का चिकित्सा इतिहास सतर्कतापूर्वक रखा जाता है और सभी दवाओं का रिकॉर्ड बनाया जाता है. लेकिन, अब यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर यह सेडेटिव घोड़े के सिस्टम में कैसे पहुंचा? इस गुत्थी को सुलझाने में जांच एजेंसियां लगी हुई है.
ये भी पढ़ें :- तुर्की राष्ट्रपति ने दी धमकी तो भड़का इजराइल, नाटो से तुर्की को बाहर करने का किया आग्रह