US News: डोनाल्डौ ट्रंप को कमला हैरिस ने खुली बहस की दी चुनौती, बोलीं- ‘आप जो कुछ कहना चाहते हैं…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना हैं. ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस मैदान में हैं. इस बीच भारतवंशी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को जॉर्जिया के अटलांटा शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बहस करने की चुनौती दी है. हैरिस ने कहा,  ‘आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं मेरे मुंह पर कहिए.’

राष्ट्रपति चुनाव की हवाओं का बदला रुख

हैरिस ने कहा, उनके मैदान में उतरने के बाद राष्ट्रपति चुनाव की हवाओं का रुख बदल गया है. उन्‍होंने कहा, ‘इस चुनावी दौड़ की हवा बदल रही है. ऐसे संकेत मिले हैं कि इसे डोनाल्ड ट्रंप भी महसूस कर पा रहे हैं. अगर आपने गौर किया हो तो पिछले हफ्ते आपने देखा होगा कि उन्होंने सितंबर में होने वाली बहस से बाहर रहने का फैसला लिया है, जबकि वह पहले इस पर सहमत हुए थे.’ बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी दौड़ से पीछे हटने के फैसले के बाद कमला हैरिस ने 20 जुलाई को आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी का एलान किया था.

मेरे मुंह पर कहिए

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कमला हैरिस ने कहा, ‘खैर डोनाल्ड ट्रंप, मैं उम्मीद करती हूं कि आप बहस के मंच पर मुझसे मिलने का फिर से विचार करेंगे. जैसा कि कहा जाता है कि अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहिए. हालांकि,  मजेदार बात यह है कि वह बहस नहीं करेंगे. मगर ऐसा लगता है कि वह और उनके साथी उम्मीदवार (जेडी वैंस) मेरे बारे में बहुत कुछ कहना चाहते हैं.’

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी से की मुलाकात, कही ये बड़ी बात

Latest News

हम उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड…, अमेरिका में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक को पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार

PM Modi America Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. यहां पर...

More Articles Like This