फुटबॉल खेलने के दौरान मैदान पर क्यों थूकते हैं प्लेयर्स? हैरान कर देने वाली है वजह
आपने अक्सर फुटबॉल खिलाड़ियों को देखा होगा कि वो खेलने के दैरान बार-बार मैदान पर थूकते हैं.
मैदान पर ना सिर्फ फुटबॉल प्लेयर ही, बल्कि क्रिकेटर और हॉकी प्लेयर्स भी थूकते नजर आते हैं.
खिलाड़ियों की थूकने की आदत शायद आपको बहुत गंदी लगती होगी, लेकिन इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है.
दरअसल, खेलने के दौरान सलाइवा में उत्पादित होने वाले प्रोटीन की मात्रा ज्यादा हो जाती है. जिसमें म्यूसिन-5बी प्रोटीन सबसे ज्यादा बढ़ता है.
ये प्रोटीन सलाइवा को मोटा और निगलने में मुश्किल बना देता है. ऐसे में खिलाड़ी इसे निगल नहीं पाते और वो उसे थूकना पसंद करते हैं.
प्लेयर्स जब खेलते हैं, तो उस वक्त मुंह से सांस लेते हैं. ऐसे में मुंह को सूखने से बचाने के लिए शरीर थूक पैदा करता है.
ऐसे में जब प्लेयर्स को खुलकर सांस लेनी होती है, तो वो अपने गले को साफ रखने के लिए थूकता है.
वहीं, एक स्टडी में ये भी खुलासा किया गया कि थूकने से खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस और बूस्ट होती है.