UK: ब्रिटेन में चाकू से हुए हमले से तीन बच्चियों के मौत के बाद साउथपोर्ट शहर में हिंसा भड़क गई. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी, पुलिस से भिड़ गए. साथ ही जमकर पथराव भी किया है. दरअसल, ब्रिटेन में सोमवार को एक कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और किशोरों पर एक 17 साल के युवक ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए थे.
धर्मस्थल को बनाया निशाना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी अफवाह फैल गई कि हमला करने वाला युवक एक धर्म विशेष से जुड़ा है, जिसके भारी तादात में लोग इकट्ठा हुए और एक मस्जिद पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच तीखी झड़प हो गई. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसके अलावा उन्होंने ‘हमें अपना देश वापस चाहिए’ जैसे नारे भी लगाए.
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टर्मर ने साउथपोर्ट में हुए इस हिंसा पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बच्चियों की हत्या का आरोपी किशोर फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. वहीं, ब्रिटेन की पुलिस ने आरोपी के हमले को आतंकी घटना मानने से नकारते हुए कहा है कि आरोपी का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है. फिलहाल अभी तक हमले के कारणों का खुलासा नहीं किया जा सका है.