Wayanad Landslide: भूस्खलन प्रभावितों से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने तबाही मचा दी. इस हादसे में अब तक करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अभी भी 100 लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सेना, वायु सेना, नौसेना, एनडीआरएफ, पुलिस, फायर फोर्स की बचाव टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. क्षतिग्रस्त पुल के दूसरी ओर बचाव कर्मियों की आवाजाही स्थापित करने में सहायता के लिए भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस जमोरिन को भी तैनात किया गया है. जरूरत पड़ने पर केंद्र की तरफ से भी अतिरिक्त संसाधन भेजे जाएंगे.

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने बताया कि प्रधानमंत्री भूस्खलन की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. जॉर्ज कुरियन ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों से मुलाकात और पीडि़तों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा, “प्रधानमंत्री भूस्खलन की स्थिति पर करीब से नजर रख रह हैं और उन्होंने मुझे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेजा है. गृह मंत्रालय के दोनों नियंत्रण कक्ष 24×7 स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. राज्य को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए भी काम किया जा रहा है.”

ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित

वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पोथुकालू शामिल हैं. इन इलाकों के स्थानीय लोग जो किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, तबाही की भयावहता से बुरी तरह टूट चुके हैं.

वायनाड की यात्रा पर लगी रोक

इस बीच, पुलिस ने लोगों को बिना कारण बताए वायनाड की यात्रा करने से रोक दिया है. प्रभावित स्थानों की ओर जाने वाली अधिकांश सड़कों पर भीड़ हो रही है, जिससे बचाव वाहनों की आवाजाही में बाधा आ रही है.

यह भी पढ़े: US News: डोनाल्डौ ट्रंप को कमला हैरिस ने खुली बहस की दी चुनौती, बोलीं- ‘आप जो कुछ कहना चाहते हैं…’

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This