वेनेजुएला में मंडरा रहा गृह युद्ध का खतरा, एक्टिव हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Venezuela Protests: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में गृह युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. वेनेजुएला में राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो की जीत के बाद से ही प्रदर्शन और हिंसा का दौर शुरू हो गया है. दरअसल यहां राष्‍ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगा है, जिसके बाद से ही निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. न्‍यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रदर्शन में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है.

विपक्ष ने मादुरो के जीत को मानने से किया इनकार

दरअसल, वेनेजुएला में 28 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था. इस चुनाव से पहले हुए सर्वे में विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई थी. हालांकि, जब परिणाम आए तो ये सर्वे के ठीक विपरीत निकला. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने मादुरो की जीत को मानने से इनकार कर दिया है. साथ ही आरोप लगाया है कि परिणाम धांधली हुई है. इसके बाद से ही जतना सड़कों पर उतर गई. वेनेजुएला के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कई जगहों से आगजनी का मामला सामने आया है. हजारो लोग राजधानी कराकस में राष्‍ट्रपति भवन के करीब पहुंच गए है.

एक्टिव हुए जो बाइडेन

माना जा रहा है कि वेनेजुएला में जारी ये प्रदर्शन गृह युद्ध का रूप भी ले सकते हैं. वेनेजुएला में हिंसा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी एक्टिव हो गए हैं. उन्‍होंने वेनेजुएला सरकार से राष्‍ट्रपति चुनाव का मतदान डेटा जारी करने की अपील की है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने भी मतदान डेटा जारी करने की अपील की है. दोनों देश के नेताओं ने कहा कि चुनावी अधिकारियों को विस्तृत मतदान डेटा को तुरंत जारी करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :- पाक की नापाक साजिश, LoC पर पठानी सूट में तैनात पाकिस्तानी सेना के जवान, UN में विक्टिम कार्ड खेलने का प्लान

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This