पेरिस में तूफान का तांडव, हाई-स्पीड ट्रेनों की सेवा बाधित; ओलंपिक के दौरान बुरे फंसे यात्री

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hurricane in Paris: पेरिस में इस समय ओलंपिक खेलों का महाआयोजन किया जा रहा है. इस बीच पेरिस में आए तूफान ने देश के दक्षिण-पूर्व के साथ-साथ स्विट्जरलैंड से दोनों दिशाओं में जोड़ने वाली सभी हाई-स्पीड ट्रेन यातायात को बुधवार को बाधित कर दिया. इस संबंध में फ्रांस की रेल कंपनी ‘एसएनसीएफ’ ने बताया कि इस रेल सेवा के रूकने के कारण ओलंपिक और गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले हजारों यात्री कई स्टेशनों पर रुक गए.

इस रेल कंपनी ने बताया कि तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण गारे डे ल्योन ट्रेन स्टेशन से रवाना होने वाली और वहां पहुंचने वाली सभी हाई-स्पीड ट्रेनों को रोकना पड़ा है. वहीं, पेरिस के दक्षिण-पूर्व में बरगंडी में एक ट्रेन पेड़ से टकरा गई.

नियमित गति वाली ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं

बता दें कि नियमित गति वाली ट्रेनों के लिए अलग ट्रैक को प्रयोग किया जाता है. इस वजह से उनकी सेवा पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. एसएनसीएफ का कहना है कि ट्रैक पर बिजली सप्लाई को काट दिया गया है और पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है. सेवा के बहाल में होने में ज्यादा समय लगेगा, यही वजह है कि स्टेशन से निकलने वाली सारी ट्रेनों को वापस बुला लिया गया है ताकि लोग यात्रा के लिए वैकल्पिक साधन खोज सके.

यह भी पढ़ें: Cloudburst In Himachal Pradesh: शिमला और मंडी में फटा बादल, 25 से अधिक लापता; 1 की गई जान

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के दौरान भी बवाल

गैरतलब है कि इससे पहले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के समय भी फ्रांस में कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं देखने को मिली थी. इस कारण ट्रेन यातायात गंभीर रूप से बाधित हुई थी. इसके बाद इस सप्ताह ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया था. फ्रांस की राष्ट्रीय मौसम एजेंसी मेटियो ने बुधवार को देश के अधिकांश इलाकों में बारिश और हवा सहित ‘स्थानीय रूप से मजबूत’ तूफान के खतरे के बारे में चेतावनी दी है. फ्रांस के मौसम विभाग ने इसी के साथ देश के अधिकांश इलाकों में बुधवार और गुरूवार को गर्मी की चेतावनी जारी की है. पेरिस में बुधवार को पारा 31 डिग्री सेल्सियस (88 डिग्री फारेनहाइट) तक पहुंच गया था.

द प्रिंटलाइंस-

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This