गुरुग्रामः गुरुग्राम से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा भारी बारिश के बीच हुआ. बारिश के पानी में करंट उतर गया. इसकी जद में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये तीनों लोग निजी कंपनी में काम करते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को तेज बारिश के दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ करंट प्रवाहित बिजली का तार तोड़ते हुए सड़क पर गिर गया. इससे पानी में करंट उतर गया. करंटे की जद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों इफको चौक मेट्रो स्टेशन जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम, यूपी के उन्नाव निवासी देवेंद्र वाजपेई और महेंद्रगढ़ निवासी जयपाल यादव मानेसर की निजी कंपनी में काम करते थे. ये सभी लोग इफको चौक मेट्रो स्टेशन जा रहे थे. मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ बिजली का तार टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया.
तीनों लोग करंट की जद में आ गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल पास के निजी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक ड्राइवर की नौकरी करता था, जो किसी अपार्टमेंट में गाड़ी खड़ी कर वापस अपने कमरे पर लौट रहा था, दूसरा आईएमटी मानेसर स्थित मल्होत्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी से वापस आ रहा था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.