ड्रैगन अपने नापाक हरकतों से नहीं आ रहा बाज, ताइवान की सीमा में घुसे 29 चीनी लड़ाकू विमान और 10 नौसैनिक जहाज

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Taiwan: चीन लगातार ताइवान पर अपना दबदबा बनाने के प्रयासों में जुटा हुआ है, जिसके लिए वो बार बार ताइवान के सीमा पर अपने जहाजों और विमानों की तैनाती कर रहा है. इसी बीच एक बार फिर ताइवान के चारों ओर 29 चीनी सैन्य विमानों और 10 नौसैनिक जहाजों को घूमते हुए देखा गया है.

ताइवान के सीमा पर मंडरा रहे चीनी जहाजों की जानकारी खुद ताइवान के रंक्षा मंत्रालय ने दी है. उन्‍होंने बताया कि चीन के 29 लड़ाकू विमानों में से 13 ने ताइवान के जल क्षेत्र संधि को पार करते हुए ताइवान के उत्तरी, मध्य, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी वायु रक्षा क्षेत्र में घुस गए. हालांकि ताइवान ने भी ड्रैगन के इस करतूत के जवाब में सीमा पर मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया है. इसके साथ ही चीन की नापाक हरकतों पर निगरानी करने के लिए अपने नौसैनिक जहाजों और विमानों को भेजा है.

चीन के करतूतों पर नजर बनाए हुए है ताइवान

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट कर बताया कि “ताइवान के आसपास चीन के 29 विमान और 10 जहाजों को घूमते हुए डिडेक्‍ट किया गया है, इनमें से 13 विमान मध्य रेखा को पार करते हुए ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी ADIZ में घुस गए. फिलहाल हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उसी के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं.”

ताइवान को लगातार उकसा रहा चीन

वहीं, इससे पहले ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि 25 चीनी सैन्य विमानों और 10 नौसैनिक जहाजों को ताइवान के आसपास घूमते हुए पाया गए थे. दरअसल, चीन लगातार ताइवान के आसपास अपनी सैन्य गतिविधियों को बढ़ाकर उसे उकसा रहा है.

क्‍यों है दोनों देशों के बीच तनातनी?

बता दें कि ताइवान की जलसंधि ताइवान को चीन से अलग करता है. ऐसे में ताइवान खुद को एक स्‍वतंत्र देश मानता है, लेकिन चीन का मानना है कि ताइवान चीन का ही एक अलग प्रांत है, इसलिए वह बार बार ताइवान पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है.

ये भी पढ़ें:-पेरिस में तूफान का तांडव, हाई-स्पीड ट्रेनों की सेवा बाधित; ओलंपिक के दौरान बुरे फंसे यात्री

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This