कई बैंकों की UPI Payment सुविधा बाधित, हुआ रैंसमवेयर अटैक
एनपीसीआई ने बताया है कि कुछ बैंकों के यूपीआई, आईपीएमएस और दूसरे पेमेंट सेवा अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं होगी.
दरअसल, कई बैंकों को सर्विस देने वाले सी-एज टेक्नोलॉजीज सिस्टम पर 'रैनसमवेयर' से हमले हुआ है. इस वजह से ऐसा हुआ है.
एनपीसीआई ने कहा, "भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र पर बड़े प्रभाव को रोकने के लिए, NPCI ने सी-एज टेक्नोलॉजीज को एनपीसीआई के जरिए संचालित खुदरा भुगतान प्रणालियों तक पहुंचने से अस्थायी रूप से अलग कर दिया है.
फिलहाल, सी-एज के माध्यम से सेवा देने वाले बैंकों के ग्राहक आइसोलेशन प्रोसेस के दौरान पेमेंट सिस्टम तक नहीं पहुंच पाएंगे."
सी-एज सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए प्रौद्योगिकी सर्विस देने का काम करता है. एनपीसीआई ने कहा, "यह एनपीसीआई के संज्ञान में लाया गया है कि सी-एज टेक्नोलॉजीज, जो एक टेकनोलोजी सर्विस प्रोवाइडर है."
दरअसल, ये सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सेवाएं प्रदान करता है. ये रैनसमवेयर हमले से प्रभावित है. इस कारण उनके कुछ सिस्टम प्रभावित हुए हैं.
बता दें "सी-एज टेक्नोलॉजीज में बड़े पैमाने पर बहाली का काम चल रहा है. आवश्यक सुरक्षा समीक्षा चल रही है. जल्द ही प्रभावित बैंकों से कनेक्टिविटी बहाल कर दी जाएगी."
रैनसमवेयर हमला एक तरह का साइबर अटैक है. इसमें मैलवेयर प्रभावित सिस्टम के डेटा को एन्क्रिप्ट कर देता है.
साथ ही उसके सिस्टम से भी लॉक कर देता है. साइबर हमलावर दोबारा एक्सेस बहाल करने के एवज में पैसे मांगता है.