YouTube से प्रति मिनट Google करता है कमाई, फ्री में वीडियो दिखाने पर भी होती है मोटी कमाई?

गूगल बड़ी कंपनी है, जो सर्च इंजन और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने समेत कई काम में सबसे आगे है. एक खबर के अनुसार गूगल हर मिनट 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करता है.

कंपनी कई सेवा के बदले पैसा नहीं लेती. गूगल का मोबाइल फोन चलाने वाला सिस्टम, एंड्रॉइड ओएस दुनिया भर में करोड़ों लोगों प्रयोग कर रहे हैं.

गूगल स्मार्ट घड़ी, स्मार्ट टीवी और टैबलेट के सिस्टम भी बनाता है. ये लोगों को मुफ्त मिलता है. बावजूद इसके कंपनी विज्ञापनों के जरिए अरबों रुपये कमाती है.

गूगल की कमाई मुख्य रुप से विज्ञापन से होती है. जब हम गूगल सर्च करते हैं, तो उसमें सबसे ऊपर विज्ञापन आते हैं.

इनके लिए गूगल बहुत पैसे लेता है. इतना ही नहीं गूगल अपनी सेवा जैसे यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर और गूगल मैप्स से भी कमाता है. यहां पर भी विज्ञापन दिखाए जाते हैं.

गूगल नेविगेशन सर्विस और गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने वाली ट्रेवल ऐप कंपनियों से भी चार्ज लेता है. ये उनकी कमाई का 30 प्रतिशत तक है. 

इसके अलावा, गूगल अपनी क्लाउड सेवाओं, जैसे गूगल ड्राइव, की मेंबरशिप के माध्यम से भी कमाता है, जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपयोग दोनों के लिए क्लाउड स्टोरेज प्रदान करती है.

दरअसल, गूगल उन कंपनियों से भी चार्ज लेता है, जो अपने एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐप्स बनाती हैं.

साथ ही गूगल की कई सेवाएं हैं, जिनके लिए वह अपने उपयोगकर्ताओं से पैसे लेता है. इससे कंपनी अरबों रुपये कमाती है.