Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर दुखद खबर आ रही है. बुधवार की देर रात हुई तेज बारिश के बाद विद्याधरनगर के ध्वज नगर में एक मकान के बेसमेंट में पानी भर गया. पानी में डूबने से एक परिवार के तीन की जान चली गई. करीब 6 घंटे के चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार दोपहर बाद तीनों के शव बाहर निकाला जा सका. स्थानीय पार्षद ने बताया कि ध्वज नगर में लोगों ने अवैध मकान बना रखे हैं। तेज बरसात के कारण मकानों की मिट्टी ढह गई थी.
घंटों प्रयास के बाद बेसमेंट से निकाले गए शव
मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर में बुधवार रात को शुरू हुई तेज बारिश के बाद विद्याधरनगर के ध्वज नगर में स्थित एक मकान के बेसमेंट में पानी भर गया. तेज बारिश की वजह से मकान की दीवार ढहने से बेसमेंट में सो रही पूजा (19 वर्ष) पुत्री अशोक, अशोक की दोहिती पूर्वी (6) पुत्री हटवारु सैनी और कमल शाह (23 वर्ष) पुत्र बैजनाथ पानी में फंस गए. सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों के प्रयास के बाद गुरुवार को दोपहर बाद तीनों के शव बाहर निकाला गया.
तीनों मृतक बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे. उपमुख्यमंत्री और विद्याधरनगर विधायक दिया कुमारी ने जयपुर कलेक्टर से बात कर घटना की जानकारी ली और मृतकों के परिजनों की सहायता के निर्देश दिए. इसके बाद दिया कुमारी ने घटना स्थल का दौरा भी किया था.
मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता
सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के ध्वज नगर में बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से जान गंवाने वाले तीन लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक राहत देने का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आपदा राहत और 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाएंगे.
सीएम ने दिए निर्देश
राजस्थान और जयपुर में भारी बारिश से हुई. जनहानि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को आमजन को तत्काल सहायता देने के सख्त निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए.