Pakistani Terrorist: पाकिस्तान के लिए किसी व्यापार से कम नहीं कश्मीर का मुद्दा, अपने ही देश के नेताओं पर भड़का पाकिस्तानी शख्स

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistani Terrorist: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादी घटनाएं बढ़ गई हैं. कुछ महिनों में कश्मीर में 10 से अधिक आतंकी घटनाएं हुई, जिसमें कई भारतीय सुरक्षा बल के जवान शहीद हो गए. वहीं, कश्मीर के बिगड़ते हालातों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीप एसपी वैद ने दावा किया है कि इस भी हमलों के पीछे पाकिस्तान के एसएलजी कमांडो का हाथ है. उनके जरिए ही बीते कुछ दिनों में 600 पाकिस्तानी कमांडो भारत में घुसपैठ कर सके है.

वहीं, कश्मीर और पाकिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने बताया कि कश्मीर में तनाव बढ़ा हुआ है, क्योंकि भारत का कहना है कि वहां पाकिस्तानी कमांडो घुस गए हैं, जिनका मुकाबला करने के लिए भारत ने स्पेशल कमांडो को तैनात किया है. सोहैब ने कहा कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसे हालात हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने देश की आवाम से पूछा कि क्‍या मौजूदा समय में पाकिस्तान जंग लड़ने की हालत में है…

पाकिस्तानी कश्मीर में लड़ने को तैयार

ऐसे में एक पाकिस्‍तानी शख्‍स ने सोहैब के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम अपने पाकिस्तानी फौज के साथ हैं, और जरूरत पड़ी तो जरूर लड़ने जाएंगे. उसने ये भी कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान के हालात इतने खराब हैं कि आम लोगों के पास खाने के लिए भी पैसा नहीं है. बिजली के बिल 16 हजार से 25 हजार के बीच में आ रहे हैं. पूरा दिन कमाते हैं तो किसी तरह भोजन नसीब होता है.

पाकिस्तान में आपस में लड़ रहे मुसलमान

वहीं, एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि हम सबसे अधिक मुर्दा जमीर लोग हैं, जिनमें कोई ईमान नहीं है. पूरे पाकिस्तानी बिके हुए हैं, जहां इनको फायदा मिलेगा ये लोग वही करेंगे. वहीं तीसरे शख्‍स ने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिका मुसलमानों को आपस में लड़वा रहा है, जिसपर सोहैब ने जवाब दिया कि आखिर हम दूसरे के कहने पर लड़ ही क्यों रहे हैं. तो उसने कहा कि इसके बदले पैसा मिलता है, आप किसी को 10 हजार दें वो दूसरे की जान लेने के लिए तैयार हो जाएगा.

कश्मीर के नाम पर मिलता है पैसा

उसने कहा कि कश्मीर का मुद्दा कभी भी सुलझने वाला नहीं है क्‍योंकि यह नेताओं की राजनीति है. शख्स आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के नाम पर विदेशों से पैसा मिलता है, ऐसे में पाकिस्‍तान कश्‍मीर के मुद्दे को क्‍यों सुलझाना चाहेगा. कश्मीर का मुद्दा तो पाकिस्तान के नेताओं के लिए किसी व्यापार से कम नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-Israel Hamas War: इजराइल हमास जंग का भारत पर असर, एअर इंडिया ने रद्द की उड़ानें

 

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This