हरिद्वारः हर की पैड़ी के निकट गंगा में स्नान करने उतरे कई कांवड़ यात्री अचानक जल स्तर बढ़ने से गंगा नदी में फंस गए. सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि गंगा में सिल्ट बढ़ने से गुरुवार को सिंचाई विभाग ने गंगनहर में जल प्रवाह न्यूनतम कर दिया था, जिसे शुक्रवार सुबह महाशिवरात्रि के दिन फिर बहाल कर दिया गया. अचानक जल स्तर में वृद्धि होने से पहले से गंगा में उतरे हुए कांवड़ यात्री हर की पैड़ी के सामने गंगा में पानी से घिर गए.
अचानक जल बढ़ता देख घबराए कांवर यात्री जान बचाने के लिए गंगा में बने एक पुल के पाए पर चढ़ गए और बचाने की गुहार लगाने लगे. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने शौकिया गोताखोरों के साथ मिलकर अभियान चलाया और सभी कांवड़ियों को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला.
धनुष पुल के पास गंगा में कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें जल पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है. 16 व्यक्ति शिव सेतु के पास गंगा में फंसे थे. उनको जल पुलिस और आपदा राहत 40 पीएससी सीसीआर द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया गया.