Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में हुई भीषण बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त है. मंगलवार को हुए भूस्खलन की वजह से वायनाड में तबाही आ चुकी है. यहां पर हुए भूस्खलन के कारण अबतक 308 लोगों की मौत की पुष्टी की जा चुकी है. वहीं, हजारों की संख्या में लोगों के घायल होने की सूचना है. राहत एवं बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है. सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
29 जुलाई को हुए इस हादसे के कारण यहां पर मकानें ध्वस्त हो गई हैं. लैंडस्लाइड वाली जगह पर उफनती नदी, कीचड़ और लकड़ियों के विशाल ढेर नजर आ रहे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. इस मंजर की कल्पना करके भी दिल कांप जाता है.
केरल में स्कूल और कॉलेज बंद
केरल के वायनाड में आई तबाही और पूरे राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों और माहाविद्यालयों में 2 अगस्त तक छुट्टी का आदेश दिया गया है. केरल के मौसम विभाग ने शनिवार तक वायनाड जिले में बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है
तबाही में 300 से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि वायनाड में पहले से ही लगातार बारिश हो रही है. 29 जुलाई को यहां पर बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें अब तक 308 लोगों की मौत हो गई है. वहीं. सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजराइल हमास जंग का भारत पर असर, एअर इंडिया ने रद्द की उड़ानें
जानिए अब कैसी है वायानाड में स्थिति
बता दें कि केरल के त्रिशूर में भारी बारिश और जलभराव के कारण सामान्य जीवन प्रभावित है और स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है. इसी के साथ केरल के कई स्कूलों को इस समय राहत और बचाव कार्य के लिए राहत शिविरों के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो केरल में 5 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. बता दें कि वायनाड में भूस्खलन के तीन दिन बाद बचाव दल ढही इमारतों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
कांग्रेस सांसद पहुंचे वायनाड
गुरुवार को रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड पहुंचे थे. वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन प्रभावित हिस्से का दोनों नेताओं ने दौरा किया था और प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि यह वायनाड के लिए एक भयानक त्रासदी है और यहां बहुत कुछ करने की जरूरत है.
After spending time with the grief-stricken people of Wayanad today, I feel the same profound sorrow I felt the day my father died. Many here have lost their entire families, making their pain even greater.
The tragedy is immense, and the work required to heal Wayanad is… pic.twitter.com/aLnemda8FP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
गौरतलब है कि इस तबाही के कारण मृतकों की संख्या में और वृद्धि देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सैकडो़ं की संख्या में लोग लापता हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मरने वालों की संख्या अब 308 हो गई है. वायनाड जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में 27 बच्चे और 76 महिलाएं शामिल हैं.
द प्रिंटलाइंस-