राष्ट्रपति पुतिन ने कैदियों की अदला-बदली के बाद रिहा हुए रूसी नागरिकों से की मुलाकात, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Moscow News:, गुरुवार रात वनुकोवो हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विदेशों में बंदी रहे रूसी नागरिकों से मुलाकात की. ये लोग कैदियों की अदला-बदली के बाद स्वदेश लौटे हैं. इस दौरान पुतिन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें सरकारी पुरस्कारों के लिए नामित किया जाएगा. हवाई अड्डे पर उनसे बात करते हुए पुतिन ने कहा, सबसे पहले मैं आप सभी को अपने वतन लौटने पर बधाई देना चाहता हूं.

अब मैं उन लोगों से बात करना चाहता हूं, जो सैन्य सेवा में सीधे तौर पर शामिल हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि मैं शपथ, अपने कर्तव्य और मातृभूमि के प्रति आपकी निष्ठा के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने आपको एक मिनट के लिए भी नहीं भुलाया. बैठक में रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव, विदेशी खुफिया सेवा के निदेशक सर्गेई नारिश्किन और संघीय सुरक्षा सेवा के निदेशक अलेक्जेंडर बोर्तनिकोव भी शामिल हुए.

बता दें कि तुर्की की मध्यस्थता से हुए कैदी अदला-बदली समझौते में अमेरिका, नॉर्वे, जर्मनी, पोलैंड, रूस, बेलारूस और स्लोवेनिया शामिल थे. कैदियों की अदला-बदली में रिहा होने वाले सबसे प्रमुख रूसी कैदी वादिम क्रासिकोव थे, जिन्हें 2019 में बर्लिन में पूर्व चेचन अलगाववादी नेता ज़ेलिमखान खांगोशविली की हत्या के लिए जर्मनी में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़े: Etah: बारिश बनी काल, गिरी मकान की छत, तीन मासूमों सहित चार की मौत

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This