सुनीता विलियम्‍स और विल्‍मोर को बचाने के लिए नासा के पास सिर्फ 18 दिन, क्या स्पेस से हो पाएगी वापसी?

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है. भारतीय मूल की सुनीता विलियम्‍स अपने साथी बुच विल्‍मोर के साथ अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में मौजूद है. वहीं अब नासा के पास दोनों एस्‍ट्रोनॉट्स को वापस लाने के बेहद कम समय बचा है. सुनीता विलियम्‍स अपने पार्टनर के साथ बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरिक्ष में गए थे. उन्हें वहां एक सप्ताह तक ही ठहरना था. लेकिन वे दोनों एक महीने से अधिक समय से अंतरिक्ष में फंसी हैं. बोइंग स्टारलाइनर के थ्रस्टर में खराबी और हीलीयम लीक के वजह से समस्या आई है. लेकिन अब अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पास इस समस्या को सुलझाने के लिए केवल 18 दिन ही बचे हैं. क्योंकि 18 दिनों बाद क्रू-9 मिशन वापस आ जाएगा.

क्या थी गड़बड़ी ?

अंतरिक्ष यात्री सुनीता और विल्‍मोर  5 जून को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से अंतरिक्ष में गए थे. उनका मिशन बोइंग स्टारलाइनर की पहली मानवयुक्‍त उड़ान का परीक्षण करना था. अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन के साथ जुड़ गया. हालांकि करीब जाने के दौरान इसके 28 थ्रस्टर्स में से 5 बंद हो गए. इसके अलावा इंजीनियरों को अंतरिक्ष यान के सर्विस मॉड्यूल में 5 छोटे हीलियम लीक का पता चला.

जिस वजह से बोइंग स्टारलाइनर अनडॉक होकर धरती पर वापस नहीं आ सका. नासा और बोइंग के इंजीनियर इस समस्या के समाधान में लगे हैं. हालांकि अभी तक नासा दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की तारीख निर्धारित नहीं कर पाया है. अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर्स और हीलियम प्रणाली वापसी के लिए अहम हैं. यदि कोई खराबी आती है तो यह अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा उत्‍पन्‍न कर सकता है.

अब क्या है नई मुश्किल

जल्‍द ही इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन के लिए क्रू-9 मिशन लॉन्च होने वाला है. इसके आईआईएस से जुड़ने के लिए पहले स्टारलाइनर को डॉकिंग पोर्ट से हटाना होगा. यह स्थिति को और भी कठिन बनाता है. क्रू-9 मिशन को 18 अगस्त से पहले ही लॉन्च किया जाएगा. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट एस्‍ट्रोनॉट्स जेना कार्डमैन, निक हेग और स्टेफनी विल्सन के साथ ही रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव को अंतरिक्ष में ले जाएगा. अगर स्टारलाइनर निष्क्रिय रहता है तो नासा को सुनीता विलियम्स और विल्मोर को वापस लाने के लिए नए तरकीब के के बारे में सोचना पड़ेगा. संभव है कि स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल का उपयोग हो. हालांकि अंतरिक्ष स्टेशन में छह डॉकिंग पोर्ट हैं, जिनका नासा उपयोग कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूस-अमेरिका में बनी बात, सोवियत इतिहास के बाद पहली बार बड़ी डील

 

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This