हरियाली तीज पर करें इन मंत्रों का जाप, वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां
प्रत्येक वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है.
इस दिन सुहागन अपनी पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखती हैं. इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा.
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं.
मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष मंत्रों के जाप करने से मनवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में...
घर में सुख समृद्धि के लिए ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः ऊँ गौरये नमः ऊँ पार्वत्यै नमः
संतान प्राप्ति के लिए ‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’ ‘मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि। कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि’
मनचाहा वर पाने के लिए हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)