चंडीगढ़ः चंडीगढ़ से ससनीखेज घटना सामने आ रही है. शनिवार को यहां जिला कोर्ट में पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी ने अपने दामाद को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसी मामले में दोनों पक्ष आज चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में बातचीत चल रही थी. इसी दौरान आरोपी ने बाथरूम जाने की बात कही. इस पर उसके दामाद ने कहा कि मैं रास्ता बताता हूं. दोनों कमरे से बाहर निकल गए.
घटना के बाद वकीलो ने आरोपी को दबोचा, कमरे में किया बंद
इसी दौरान आरोपी ने अपनी बंदूक से पांच फायर किए. इनमें दो गोली युवक को लगी. वहीं एक गोली अंदर कमरे के दरवाजे पर लगी. दो फायर खाली चले गए. गोली की आवाज से कोर्ट में हड़कंप मच गया. तत्काल की वकील वहां पहुंच गए और आरोपी को दबोचकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद कई जज भी मौके पर पहुंचे गए.
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
तत्काल घायल को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई. आरोपी की पहचान निलंबित एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर हुई है. मरने वाला दामाद कृषि विभाग में आईआरएस था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.
पहले भी विवादों में रहा है सिद्धू
बताया जा रहा है कि निलंबित एआईजी सिद्धू पहले भी विवादों में रह चुके हैं. पिछले वर्ष उन्हें भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थी. तब भी उन्होंने अपने दामाद पर आरोप लगाए थे.