Pakistan Terrorist Arrested: पाकिस्तान में ISIS कमांडर समेत तीन गिरफ्तार, पास से मिला ये सामान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Terrorist Arrested: पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. उन्‍होंने देश के पंजाब प्रांत में आईएसआईएस के एक महत्वपूर्ण कमांडर सहित तीन कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इसी जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने कहा कि फैसलाबाद, झेलम और चकवाल शहरों में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान तीन आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

हथियार भी बरामद

उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में आईएसआईएस का एक महत्वपूर्ण कमांडर अब्दुल वहाब भी शामिल है, जबकि अन्य दो आईएसआईएस आतंकवादियों की पहचान सैफुल्लाह और खुर्रम अब्बास के रूप में हुई है. सीटीडी के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों के पास से विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल मामले में आगे की जांच करने के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को अज्ञात जगहों पर ले जाया गया है.

38 आतंकवादियों की हुई थी गिरफ्तारी

हालांकि इससे पहले पंजाब प्रांत में ही सीटीडी ने 38 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से ज्‍यादातर आईएसआईएस और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से संबंधित थे. वहीं इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग ने शनिवार को चार आतंकवादियों को मार गिराया.

मारे गए चार आतंकी

कहा जा रहा है कि ये आतंकी अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत में बड़े हमले की योजना बना रहे थे. तभी मरदान जिले में यह मुठभेड़ हो गई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में ड्यूटी करके घर लौट रहे जजों एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:-हिजबुल्लाह ने इजरायल पर की रॉकेटों की बारिश, ईरान और हमास के साथ लेबनान भी जंग में…

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This