US Election 2024: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, वो 10 सितंबर को होने वाली एबीसी न्यूज की बहस से पीछे हट गए हैं. हालांकि, 4 सितंबर को होने वाली फॉक्स न्यूज पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के साथ डिबेट के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने सहमति जताई.
ट्रंप को जवाब देते हुए हैरिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, वह 10 सितंबर को वे एबीसी न्यूज पर उपस्थित रहेंगी. डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कमला हैरिस ने लिखा, “यह दिलचस्प है कि कैसे कोई भी समय, कोई भी स्थान एक विशिष्ट समय, एक विशिष्ट सुरक्षित स्थान बन जाता है. मैं 10 सितंबर को वहां रहूंगी. मुझे उम्मीद है कि ट्रंप वहां मौजूद रहेंगे.
फॉक्स न्यूज के मंच पर 4 सितंबर को होगी डिबेट
बता दें, इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने 4 सितंबर को कमला हैरिस के साथ बहस में भाग लेने के लिए सहमति जताई. अपने ‘ट्रुथ’ पर ट्रंप ने इसकी जानकारी दी. दरअसल, फॉक्स न्यूज़ ने ट्रंप और कमला हैरिस को बहस के लिए आमंत्रित किया है. यह कार्यक्रम 4 सितंबर को पेंसिल्वेनिया में होने वाला है, हालांकि जगह को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
यह भी पढ़े: Afghanistan: अफगानिस्तान में हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 9 लोगों की मौत, तीन घायल