Israel-Iran Tension: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को लेकर अब इजरायल की भी टेंशन बढ़ रही है, जिसके लिए अब उसे अमेरिका और ब्रिटेन से मदद की उम्मीद है. दरअसल, इजरायल रक्षा अधिकारियों का कहना है कि वो ईरान की तरफ से किए जाने वाले संभावित हमलों से पहले अमेरिका और ब्रिटेन के साथ समन्वय कर रहे हैं.
दरअसल, गाजा में लंबे समय से चल रहे इस्राइल-हमास युद्ध के बीच हमास के शीर्ष नेता हानिया की हत्या के बाद से इजरायल में ईरान की तरफ से हमले किए जाने की संभावना बढ़ी हुई है. वहीं, रविवार को ही ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने नार्थ इजरायल में एक के बाद एक करके दर्जनों रॉकेट दागे है, हालांकि इजराइल को आयरन डोम ने सभी रॉकेट और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया है.
इजरायल की हर संभव मदद के लिए तैयार अमेरिका
वहीं, इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि उन्होंने संभावित खतरे के मद्देनजर अमेरिका और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री से मौजूदा सुरक्षा घटनाक्रमों की स्थिति पर चर्चा की है. ऐसे में अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि यदि ईरान की ओर से हमला होता है तो वह इजरायल की हर संभव मदद करेगा. वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि पेंटागन यह सुनिश्चित कर रहा है कि उसके पास सही संसाधन और क्षमताएं हों.
जो बाइडन ने इजरायल को दिया आश्वासन
वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्री हीली ने भी इजरायल सहित पूरे क्षेत्र के नेताओं के साथ बात की. इस दौरान सभी ने धैर्य रखने और महत्वपूर्ण क्षण में तनाव कम करने के लिए कहा है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को नई अमेरिकी सैन्य तैनाती का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढें:- Israel Air Strike: लेबनान में इजराइल का बड़ा हमला, हिजबुल्लाह का कमांडर ढेर; जानिए क्या है प्लान?