सावन के तीसरे सोमवार पर ऐसे करें पूजा, भोलेनाथ का मिलेगा आशीर्वाद

सावन का महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस पावन महीने में भक्त भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं.

कल 05 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार पड़ रहा है. ऐसे में यहां जानिए सावन सोमवार की पूजा विधि...

सावन के तीसरे सोमवार को सुबह स्नान कर साफ कपड़े धारण करें. इसके बाद भोलेनाथ का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प करें.

शिवजी के अभिषेक के साथ पूजा की शुरुआत करें और फिर भगवान को सफेद चंदन का तिलक लगाएं.

भोलेनाथ को फूल, फल और मिष्ठान का भोग लगाएं और धूप-दीप जलाकर शिव मंत्रों का जाप करें.

भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र, भांग और धतूरा जरूर अर्पित करें.

इसके बाद सावन सोमवार की व्रत कथा पढ़ें और फिर भोलेनाथ की आरती करें.

इन मंत्रों का जाप करें ॐ नमः शिवाय॥ ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ ॐ नमो भगवते रूद्राय। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

भगवान शिव को पंचामृत, हलवा, ठंडाई, दही, मालपुआ, भांग, शहद, दूध, खीर  आदि का भोग लगा सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)