जंग के मुहाने पर मिडिल ईस्ट! इजराइल में चाकू घोंपकर दो लोगों की हत्या, गाजा में फिर हमला

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Attacks on Gaza: हमास चीफ की हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. ईरान, लेबनान और हिजबु्ल्लाह इजराइल पर लगातार हमला कर रहे हैं. इजराइल भी जवाबी कार्रवाई में पीछे नहीं हट रहा है. इजराइल की तरफ से रविवार को एक बार गाजा पर हमला किया गया है. इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है.

तनाव के बीच बढ़ा युद्ध का खतरा

बताते चले कि इजराइल और हमास के बीच लगभग 10 महीने से युद्ध जारी है. यह युद्ध खत्म होने के बजाय उग्र होता जा रहा है. बीते बुधवार को तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया और मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकूर के मारे जाने के बाद से क्षेत्र में जारी तनाव के युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि ईरान और उसके सहयोगियों ने इस हमले का करारा जवाब देने की धमकी दी है. यही नहीं इन देशों की तरफ से लगातार इजराइल पर हमला किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस हमले में इजराइल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है इजराइल

वहीं, इन देशों में जारी जंग के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि इजराइल कई मोर्चों पर युद्ध कर रहा है. देश रक्षा या जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार है. बताते चले कि जॉर्डन के विदेश मंत्री ईरान की यात्रा पर हैं, क्योंकि अमेरिका और उसके अरब सहयोगी व्यापक संघर्ष को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हमास का कहना है कि उसने नए नेता के चयन पर चर्चा शुरू कर दी है.

फिलिस्तीनी के हमले में दो लोगों की मौत

इजराइल की मैगन डेविड एडोम नामक बचाव सेवा और एक निकटवर्ती अस्पताल के अनुसार, फिलिस्तीनी चरमपंथी द्वारा चाकू से किए गए हमले में एक महिला (70) और एक पुरुष (80) की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं. बचावकर्मियों ने बताया कि इस हमले में घायल हुए व्यक्ति तीन अलग-अलग स्थानों पर पाए गए जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमलावर एक से अधिक थे लेकिन बाद में इस संभावना से इनकार कर दिया गया.

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This