Bihar News: बिहार में भीषण हादसा हुआ है. यहां हाजीपुर में रविवार की देर रात करंट की जद में आने से नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई. यह दुर्घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि डीजे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से सट गया. जिससे डीजे में करंट उतर गया. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों में धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रवि कुमार, स्व. लाला दास के पुत्र राजा कुमार, स्व. फुदेना पासवान के पुत्र नवीन कुमार, सनोज भगत के पुत्र अमरेश कुमार, मंटू पासवान के पुत्र अशोक कुमार, परमेश्वर पासवान के पुत्र कालू कुमार, मिंटू पासवान के पुत्र आशी कुमार, चंदेश्वर पासवान के पुत्र चंदन कुमार और देवी लाल के पुत्र आमोद कुमार शामिल हैं.11 हजार वोल्ट के तार में करंट की चपेट में आए उमेश पासवान के पुत्र राजीव कुमार (17 वर्ष) सहित तीन लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
महादेव के जलाभिषेक के लिए लोग जा रहे थे गंगा जल लेने
ग्रामीणों ने घटना के संबंध में बताया कि सुल्तानपुर के लोग एक साथ डीजे बजाते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट पर गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे. सभी लोग डीजे की धून पर झूमते-नाचते जा रहे थे. इसी दौरान अचानक डीजे 11 हजार के बिजली तार से सट गया. इससे उसमें करंट उतर गया और नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली. वैशाली के डीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए. मामले पर हाजीपुर के सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि कांवरिया डीजे लेकर जा रहे थे. डीजे गाड़ी बहुत ऊंची थी. इससे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गई. इसी कारण से यह हादसा हुआ. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.