Stock Market: वैश्विक बाजार में जारी गिरावट की चपेट में घरेलू शेयर बाजार भी आ गया है. हफ्ते के पहले ही दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भयानक गिरावट के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 2393.76 अंकों की गिरावट के साथ 78,588.19 के स्तर पर खुला. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 414.85 अंकों की भारी गिरावट के साथ 24,302.85 के स्तर पर ओपेन हुआ. बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. शुक्रवार को सेंसेक्स 885.60 अंक और निफ्टी 293.20 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ था.
सोमवार को जब शेयर बाजार खुले तो सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखे, जबकि सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही हरे निशान में ट्रेड करते दिखे.
पिछले हफ्ते से ही बिकवाली का दौर
ग्लोबल मार्केट में भारी बिकवाली का असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला और घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में प्रतिशत तक गिर गए. बीएसई सेंसेक्स 4 हजार अंकों तक नीचे गिर गया तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 650 अंकों तक नीचे लुढ़क गया. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने पिछले सप्ताह वॉल स्ट्रीट पर शुरू हुई बिकवाली को जारी रखते हुए गैप डाउन की शुरुआत दिखाई.
दुनिया भर के बाजारों में गिरावट
बता दें कि दुनियाभर के शेयर बाजार अभी भारी बिकवाली के कारण भयंकर गिरावट का सामना कर रहे हैं. डॉव जान 1.51 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.84 प्रतिशत, Nasdaq 2.38%, FTSE 1.31%, DAX 2.33%, CAC 1.61% और नेक्केई 225 में करीब 7 प्रतिशत तक की भारी गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सस्ता होने के बाद सोने-चांदी की कीमत हुई स्थिर, जानिए कीमत