हर‍तालिका तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना सौभाग्य पर पड़ता है बुरा असर

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हर‍तालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है.

इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

इस साल 6 सितंबर को हर‍तालिका तीज का व्रत रखा जाएगा. ऐसे में इस दिन महिलाओं को भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए, वरना मां पार्वती नाराज होती हैं.

हर‍तालिका तीज के दिन भूलकर भी अशुद्ध चीजें जैसे मांस, मदिरा, चमड़ा न छुएं. इससे व्रत भंग हो जाता है और माता पार्वती भी नाराज होती हैं.

हर‍तालिका तीज के दिन अपने मन में नकारात्मक विचार लाने से बचें. इस दिन क्रोध और किसी से झगड़ा न करें.

इस दिन महिलाओं को व्रत रखने का संकल्‍प लेने के बाद भूलकर भी व्रत नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से शुभ परिणाम मिलते हैं.

हर‍तालिका तीज के दिन महिलाओं को भूलकर भी रात में सोना नहीं चाहिए. उन्हें पूरी रात जागकर भगवान शिव की कथा का पाठ करना चाहिए.

हर‍तालिका तीज के दिन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें. वरना व्रत का उल्टा प्रभाव पड़ता है.  

हर‍तालिका तीज के दिन महिलाओं को काले रंग से परहेज करना चाहिए. वरना सौभाग्य पर बुरा असर पड़ता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)