PM शहबाज शरीफ ने चीन को दिया समर्थन, कहा- वह पाकिस्तान के लिए जो कर रहा वो अमेरिका कभी नहीं कर सका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Shehbaz Sharif: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लाहौर के मॉडल टाउन स्थित अपने आवास पर कई पत्रकारों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्‍होंने चीन के लिए अपना समर्थन दिया. शहबाज शरीफ ने कहा कि बीजिंग ने देश के लिए जो किया है, वह अमेरिका कभी नहीं कर सकता. इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारा जाना चाहिए, लेकिन यह पाकिस्‍तान और बीजिंग के संबंधों के कीमत पर कभी नहीं होना चाहिए.

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (China-Pakistan Economic Corridor, CPEC) का दूसरा चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही चीनी विशेषज्ञों की पाकिस्तान यात्रा के दौरान विभिन्न विषयों में सहयोग को बढ़ावा देने में प्रगति हुई है.

चीन से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद

वहीं, शहबाज शरीफ ने ऋण पुनर्निर्धारण के लिए बीजिंग को एक पत्र भी लिखा है. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि अगर चीन पाकिस्‍तान को ऋण चुकाने के लिए 5 से 7 साल का वक्‍त देने पर सहमत हो जाए तो सरकार मुद्रास्फीति, विशेषकर ऊर्जा की कीमत को कम करने में सक्षम होगी. हालांकि चीन ने इसपर अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा इस संबंध में हमें चीन से सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है.

चीन और अमेरिका दोनों ही महत्‍वपूर्ण

जबकि पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों पर प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि वाशिंगटन के साथ अपने संबंधों को सुधारना पाकिस्तान के सर्वोत्तम हित में है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को सुधारा जाना चाहिए, क्योंकि यह पाकिस्तान के लिए बहुत आवश्यक है…लेकिन यह चीन की कीमत पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि दोनों ही हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें-Pakistan: जेल में बंद Imran Khan ने माफी मांगने से किया इनकार, सेना पर लगाया ये आरोप!

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This