PM Sheikh Hasina Resigned and left Dhaka: बांग्लादेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर तख्तापलट की आहट सुनाई देने लगी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चली गई हैं. हालांकि इस्तीफा की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने दी है.
बता दें कि पिछले दिनों से ही बांग्लादेश में आरक्षण वाले मामले में देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. आज बांग्लादेश में देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी रोक लगा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राजधानी ढाका छोड़कर जा चुकी हैं. बता दें कि लगातार हिंसक प्रदर्शन के कारण ढाका समेत पूरे बांग्लादेश में स्थिति काफी खराब है. पूरे देश में सेना के जवानों को लगाया गया है. जानकारी के अनुसार थोड़े देर बाद आर्मी चीफ देश को संबोधित करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में हिंसक झड़पों के बीच सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है. एजेंसी एएफपी को दिए एक बयान में शेख हसीना के करीबी सूत्र ने बताया, ‘शेख हसीना अपनी बहन के साथ गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास) से सुरक्षित जगह के लिए निकल गई हैं. यह भी बताया जा रहा है कि शेख हसीना देश के नाम एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया.