Quiz Time: क्या आप जानते हैं पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
आइए हम आपको बताते हैं पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं.
हम अपने जीवन में हमेशा कई ऐसे शब्द सुनते हैं जिसका हमें हिंदी भाषा में मतलब नहीं पता होता है. इन्ही शब्दों में से एक शब्द पुलिस हैं.
आज हम जानेंगे हिंदी में पुलिस को क्या कहते हैं.
आपको बता दें कि पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं. हम इस हिंदी शब्द को हम कम ही सुनते हैं, क्योंकि इसका प्रयोग बहुत कम जगह होता है.
अंग्रेजी के शब्द पोलिस का तद्भव रूप 'पुलिस' अब अधिकारिक तौर पर हिंदी में शामिल हो गया है.
कुछ जगहों पर पुलिस को आरक्षी भी कहा जाता है. ये संस्कृत शब्द है, जिसे हम पुलिस का पर्यायवाची भी मान सकते हैं.
इसके अलावा भी पुलिस को आरक्षक, सिपाही, नगर-पाल, नगर-रक्षक, नगर-व्यवस्थापक भी कहा जाता है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.