Nagpur Brick Factory Blast: महाराष्ट्र दुर्घटना की खबर आ रही है. मंगलवार की सुबह यहां नागपुर जिले में एक ईंट भट्टा में बॉयलर फट गया. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं नौ अन्य घायल हो गए हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने बताया
इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मौदा तालुक स्थित ईंट के भट्टे में हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के काऱणों की जांच की जा रही है.
मालूम हो कि मुंबई में यह पहली ऐसी घटना नहीं है, वहां अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है. इससे पहले मुंबई के धारावी इलाके में भी आग लगने की खबर सामने आई थी. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी इलाके में एक इंडस्ट्रियल कंपाउंड में सुबह-सुबह आग लग गई थी.
इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भी मौजूद थी. बीएमसी के मुताबिक, आग लकड़ी के फर्नीचर तक ही पहुंची थी.