Bangladesh: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को तत्काल जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया है. राष्ट्रपति ने सोमवार को ढाका के बंग भवन में एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तत्काल रिहा करने का निर्णय लिया. इस बैठम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने अंतरिम सरकार के गठन पर चर्चा की.
जान गंवाने वालों के प्रति जताया शोक
सोमवार को हुए इस बैठक में आरक्षण विरोधी आंदोलन में मारे गए लोगों की याद में शोक प्रस्ताव भी पेश किया गया. साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति व क्षमा की प्रार्थना भी की गई. वहीं, राष्ट्रपति की प्रेस टीम ने अपने एक बयान में कहा कि शहाबुद्दीन के नेतृत्व में हुई बैठक में सर्वसम्मति से बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया को तत्काल रिहा करने का निर्णय लिया गया.
प्रदर्शनकारी होंगे जेल से रिहा
हालांकि इस दौरान देश में अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही देश में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी से धैर्य व सहनशीलता बरतने का आग्रह भी किया गया. इतना ही नहीं हिंसा के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने के साथ ही लूटपाट व हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया
अन्य समुदायों को नुकसान न पहुंचाने की अपील
सेना और नेताओं के बीच हुए इस बैठक में किसी भी समुदाय को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचे इस बात पर भी जोर दिया गया. हालांकि इससे पहले हसीना के भारत रवाना होने पर बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने उनके इस्तीफे की खबर की पुष्टि की और कहा कि देश चलाने के लिए जल्द ही एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-शेख हसीना की मजबूरी या हिंदू राष्ट्र जरूरी, आखिर भारत ही क्यों आईं बांग्लादेश की पीएम