Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान लंबे समय से जेल में बंद हैं. इस बीच, उन्होंने दावा किया कि जेल में उन्हें घटिया खाना दिया जा रहा है. इमरान खान ने यह भी दावा किया है कि पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज के आदेश पर उन्हें घटिया खाना परोसा जा रहा है. उन्होंने बतया कि इसी वजह से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. इमरान ने तत्काल ही अपनी स्वास्थ्य जांच की भी मांग उठाई है.
पंजाब प्रांत की सीएम पर साधा निशाना
इस बीच, सोमवार को पीटीआई ने इमरान खान की गिरफ्तारी के एक वर्ष पूरे होने पर काला दिवस मनाया. बता दें, इमरान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किया था. पीटीआई के वरिष्ठ नेता मूनिस इलाही ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘इमरान खान को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के आदेश पर जेल में घटिया खाना परोसा जा रहा है. इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है.
इमरान खान ने एक वर्ष जेल में रहकर दिखाई बहादुरी
उन्होंने आगे लिखा, सिर्फ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पार्टी ही इतने निचले स्तर पर गिर सकती है. इलाही ने लिखा, पाकिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिए इमरान खान ने एक वर्ष जेल में रहकर बहादुरी दिखाई है. उन्होंने कहा कि हम इमरान खान की बहादुरी को सलाम करते हैं और उन पर दर्ज किए झूठे मामलों में तत्काल रिहाई की मांग करते हैं.
फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए इमरान खान– जुल्फी बुखारी
वहीं, पीटीआई के एक अन्य नेता जुल्फी बुखारी ने कहा कि इमरान खान ने बताया है कि जेल में रेफ्रिजरेटर नहीं है. इस वजह से उनका खाना तैयार से पहले ही बासी हो जाता है. ऐसे में इमरान खान फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य को देखने के बाद भी उधूरे उपाय किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़े: ‘Bangladesh के हालात पर नजर रख रहा संयुक्त राष्ट्र’, बोले फरहान हक- ‘हम सभी पक्षों से शांतिपूर्ण सभा और…’