जिन्हें खुश करने के लिए हसीना ने मुझे देश से निकाला आज उन्होंंने ही… लेखिका तसलीमा ने साधा निशाना

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Crisis: बांग्‍लादेश में हिंसक आंदोलन की चिंगारी शेख हसीना के तख्‍तापलट तक पहुंच गई. सत्‍ता पर काबिज शेख हसीना को आनन फानन में पीएम पद से इस्‍तीफा देना पड़ा. इसके साथ ही उन्‍होंने देश को भी छोड़ दिया है. वहीं बांग्‍लादेश में मचे उथल पुथल के बीच मशहूर लेखिका और एक्टिविस्ट तसलीमा नसरीन ने शेख हसीना के नीतियों की आलोचना की है. साथ ही उनके देश छोड़ने पर तंज कसा है.

शेख हसीना ने मुझे देश से निकाला और…

बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की. पोस्ट में उन्होंने ढाका की मौजूदा स्थिति और शेख हसीना को निशाना बनाया. तसलीमा ने कहा कि जिन्हें खुश करने के लिए शेख हसीना ने मुझे देश से निकाला. आज वहीं लोग हसीना को देश छोड‍़ने के लिए मजबूर कर दिए.

 

हसीना को इस्लामवादियों ने देश छोड़ने पर किया मजबूर

बांग्‍लादेशी लेखिका तसलीमा ने पोस्ट में लिखा, हसीना ने जिन इस्लामवादियों को खुश करने के लिए 1999 में मुझे मेरे बांग्‍लादेश से बाहर कर दिया, आज उन्‍हीं लोगों ने ही शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्‍होंने आगे कहा कि जब मैं अपनी मां को उनकी मृत्युशय्या पर देखने के लिए बांग्लादेश आई तो मुझे प्रवेश मिला और मुझे फिर कभी देश में दाखिल नहीं होने दिया गया. वही इस्लामवादी छात्र आंदोलन का हिस्‍सा रहे हैं जिन्होंने आज शेख हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर किया है.

पाकिस्तान जैसा न बने बांग्लादेश

वहीं इस पोस्ट के पहले लेखिका तसलीमा ने बांग्लादेश के लिए एक और पोस्ट की. उस पोस्‍ट में उन्होंने लिखा कि शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. वह अपनी स्थिति की जिम्‍मेदार खुद थी. उन्‍होंने इस्लामवादियों को बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने की परमिशन दी. अब देश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए. सत्‍ता सेना के हाथ में नहीं होना चाहिए. राजनीतिक पार्टियों को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लाने की जरूरत है.

बांग्लादेश में बैन हैं तस्लीमा

बता दें कि बांग्लादेश की फेमस लेखिका तसलीमा नसरीन बांग्लादेश में बैन हैं. उन्हें अपने ही देश में दाखिल नहीं होने दिया जाता है. अपने देश से प्रतिबंधित होने के बाद तस्लीमा नसरीन ने भारत में आकर शरण लीं और भारत में रहने लगीं.

ये भी पढ़ें :- साड़ी ही नहीं, बत्तख, बकरी, मछली… भी उठा ले गए लोग, जानिए हसीना के PM आवास से क्या-क्या लूटे प्रदर्शनकारी

 

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This