Bangladesh situation out of control: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया और भारत आ गईं. वर्तमान में वह हिंडन एयरबेस के सेफ रूम में है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अब यहां से लंदन जा सकती हैं.
दरअसल, शेख हसीना के पीएम आवास छोड़ने के बाद सोमवार को ढाका स्थित गणभवन में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घुस गए थे, जहां पर उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था. इसी के साथ प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से सामान उठा लिया और चलते बने. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को बांग्लादेश में 135 नागरिकों की जान गई है.
यह भी पढ़ें: Bangladesh News: बांग्लादेश में बढ़ सकती है भारत विरोधी गतिविधियां, मोदी सरकार के सामने बड़ा चैलेंज!
बांग्लादेश में हिंसा चरम पर
बांग्लादेश मीडिया की मानें तो देश भर में पुलिस की गोलीबारी, भीड़ को खदेड़ने और आगजानी के कारण सोमवार को कम से कम 135 लोगों की जान चली गई है. प्रदर्शनकारियों और शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओंं के बीच खूनी झड़प देखने को मिली थी. इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में 96 लोगों की जान गई थी. विगत सोमवार को पुलिस और उपद्रवियों के बीच लड़ाई के बाद ढाका के बाहरी इलाके सावर और धामराई क्षेत्रों में 18 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैसे के गोले दागे, जिससे 50 से अधिक लोग घायल हो गए.
कई पत्रकारों की गई जान
बांग्लादेश की मीडिया ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से कई पत्रकार भी मारे गए हैं. बीते कल राजधानी के उत्तरा में कम से कम 10 लोग मारे गए.
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
गोली लगने से और आंसू गैस के गोले के कारण कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. सभी को अस्पताल ले जाया गया है. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार सोमवार को 500 लोगों को गोली लगने सहित विभिन्न चोटों के साथ अस्पताल लाया गया था. इनमें से 70 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: भारतीय उच्चायोग ने UK जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात
बांग्लादेश में हालात अभी भी बेकाबू
बांग्लादेश में इस समय भी हालात काबू में नहीं है. लगातार बढ़ते विवाद के बाद उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अब बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है. विगत एक महीनों से बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने की मांग उठ रही थी. इस मांग को लेकर लाखों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए थे. रविवार को प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया था.
द प्रिंटलाइंस-