Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी खरीदारी हुई, इससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही बढ़त देखी गई. लेकिन सेशन खत्म होते-होते बाजार ने अपनी सारी बढ़त खो दी और लाल निशान में बंद हुआ.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 222 अंक की बढ़त लेकर 78,981.97 के स्तर पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 79,852.08 अंक तक गया. फिर बिकवाली के बाद यह 166 अंक टूटकर 78,593 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 0.26 प्रतिशत यानी 63 अंक की गिरावट लेकर 23,992 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी50 के 21 शेयर हरे निशान पर, जबकि 29 शेयर लाल निशान पर रहे. अमेरिका में आर्थिक सुस्ती को लेकर उत्पन्न हुई चिंताओं और मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण निवेशक सावधानी बरत रहे हैं.
इन स्टॉक में गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी लाइफ में 4.2 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा एसबीआई लाइफ में 2.43 प्रतिशत, बीपीसीएल में 1.84 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 1.71 प्रतिशत और एसबीआई में 1.47 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर सबसे अधिक तेजी ब्रिटानिया में 2.81 प्रतिशत, जेएसडबल्यू स्टील में 2.35 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.74 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो में 1.70 प्रतिशत, एचयूएल में 1.54 प्रतिशत आई.
जानें सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 1.42 प्रतिशत आई. इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.69 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.75 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.09 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.26 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.60 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.71 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.48 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे इतर निफ्टी रियल्टी में 0.84 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.15 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.49 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.09 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- भारतीय उच्चायोग ने UK जाने वाले यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात