Flood in Sudan: सूडान में बाढ़ और बारिश ने मचाया हाहाकार, 32 लोगों की गई जान, 107 घायल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flood in Sudan: इन दिनों चीन और सूडान समेत कई देशों में बाढ़ और बारिश ने हाहाकार मचाया हुआ है. इसी बीच सूड़ान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण 32 लोगों की मौत हो गई. जबकि 107 अन्य लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी है. अल-फादिल मोहम्मद महमूद ने एक बयान में कहा कि “यहां बारिश और बाढ़ से 7 राज्य प्रभावित हुए हैं और 5,575 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.”

बढ़ने लगे है डायरिया के मामले

उन्होंने बताया कि एक ओर जहां भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों को प्रभावित किया है, वहीं, दूसरी ओर इनसे होने वाली बीमारिया जैसे-डायरिया के भी मामले अब सामने आने लगे है. जिनमें से कसाला में 102 मामले, खार्तूम में चार मामले और गीजीरा राज्य में 16 मामले सामने आए हैं.

गश नदी के जलस्‍तर में वृद्धि की आशंका

मोहम्मद महमूद ने कहा कि अन्य राज्यों में स्वास्थ्य की स्थिति सामान्‍य है. फिलहाल, मंत्रालय वर्षा ऋतु में होने वाली महामारियों से निपटने के लिए जरूरी उपाय अपनाने के प्रति चिंतित है. वहीं, सूडानी मौसम विज्ञान प्राधिकरण ने गश नदी के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई थी, जो कि कसाला शहर से होकर बहती है.

कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा नष्ट

ऐसे में नागरिकों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही नदी के किनारों से दूर रहने का भी आग्रह किया गया है. सूडान में पिछले तीन वर्षों में भारी बारिश ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. इतना ही नहीं, इससे कृषि भूमि का बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया है.

16,650 लोगों ने गवां दी जान

वहीं, इस साल की बारिश के मौसम ने उन लोगों की कठिनाइयों को और बढ़ा दिया है जो सूडानी सशस्त्र बल (एसएएफ) और पैरामिलिटरी रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच चल रहे संघर्ष से प्रभावित हैं. बता दें कि  सूडान में अप्रैल 2023 से एसएएफ और आरएसएफ के बीच घातक संघर्ष चल रहा है, जिसके चलते 16,650 लोगों ने जान गंवा दी है.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने भंग की संसद, पूर्व पीएम भी हुईं रिहा; जानिए अब तक क्या हुआ…?

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन, सिंह राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This