Olympics के लिए कर रहे हैं पेरिस की यात्रा, तो इन जगहों का जरूर करें दीदार

पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारत अलग-अलग खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहा है. टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, हॉकी, रेसलिंग और सेलिंग में भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे. 

जेवलिन में किशोर जेना क्वालीफायर में उतरे हैं. कुछ देर बाद भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा मैदान पर होंगे. 

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और अचंता शरत कमल की मौजूदगी से प्री-क्वार्टर फाइनल में उतरी है. उसका सामना चीन से हो रहा है. 

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम हरमीत देसाई, मानव ठक्कर और अचंता शरत कमल की मौजूदगी से प्री-क्वार्टर फाइनल में उतरी है. उसका सामना चीन से हो रहा है. 

अब सबकी नजर मानव ठक्कर पर है. भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए मानव को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

पेरिस का सबसे आईकॉनिक स्मारक एफिल टॉवर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां का नजारा आपका दिल जीत लेगा.

टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. भारत की नजर 44 साल बाद ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने पर है.