जल रहा बांग्लादेश: शेख हसीना की पार्टी के 29 नेताओं के शव बरामद, आगजनी-तोड़फोड़

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ढाकाः बांग्लादेश जल रहा है. यहां जारी हिंसा के बीच अवामी लीग और इसकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े कम से कम 29 नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के शव बरामद किए गए है. मृतकों में अवामी लीग के 20 नेता भी शामिल हैं. सोमवार को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने और देश छोड़ने की खबर के बाद सतखिरा में हुए हमलों और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए है.

अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ के साथ ही लूटपाट की गई. पुलिस ने सतखिरा सदर और श्यामनगर पुलिस स्टेशन में भी आगजनी और लूटपाट की सूचना दी.

पूर्व पार्षद के घर में 6 लोगों की मौत
कोमिला में भीड़ के हमलों में कम से कम 11 लोग मारे गए. अशोकतला में पूर्व पार्षद मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर में उपद्रवियों द्वारा आग लगाए जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह उनके शव घर से बरामद किए गए. मालूम हो कि इनमें पांच जवान भी शामिल थे.

मृतकों में 12 वर्षीय शॉन, 14 वर्षीय आशिक, 14 वर्षीय शकील, 16 वर्षीय रोनी और 17 वर्षीय मोहिन और 22 वर्षीय महफुजुर रहमान शामिल हैं. हिंसा का दौर जारी है.

Latest News

सत्य सनातन के धवल प्रतिबिम्ब हैं योगी आदित्‍यनाथ, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- इन पर व्यक्तिगत आक्षेप ना करें सपाध्यक्ष

UP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने आज सपा...

More Articles Like This