China News: मरीज था 5000 किमी दूर, जानिए कैसे डॉक्टर ने की ट्यूमर की सर्जरी
चीन के एक डॉक्टर ने 5,000 किमी दूर एक मरीज की सर्जरी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, डॉक्टरों के एक ग्रुप ने शंघाई स्थित इक्विप्मेंट का प्रयोग कर 1 घंटे में रोगी के फेफड़े के ट्यूमर को सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया.
सर्जरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो ग्लोबली जनता का ध्यान आकर्षित कर रहा है. जानकारी के अनुसार ये मेडिकल प्रॉसेस 13 जुलाई को हुआ था.
एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "चीन में एक सर्जन ने 5000 किमी दूर रहकर एक मरीज का फेफड़े का ट्यूमर सफलतापूर्वक हटा दिया.
डॉक्टर ने शंघाई में अपने ऑफिस से दूर से मशीन को संचालित किया, जबकि मरीज देश के दूसरी तरफ काशगर में था."
दरअसल, व्यक्ति ने यह भी बताया कि पूरी प्रक्रिया केवल एक घंटे में पूरी हो गई.
दरअसल, बीते दो अगस्त को शेयर किए गए वीडियो को अबतक 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
शंघाई नगरपालिका के सूचना कार्यालय के रिपोर्ट में बताया गया है कि ये चिकित्सा उपलब्धि शंघाई चेस्ट अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की गई है.