पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी, BSF ने संभाला मोर्चा

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Bangladesh Border: नई अंतरिम सरकार के गठन के बावजूद बांग्लादेश में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हिन्दू परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है. कट्टरपंथी हिन्दुओं पर टारगेडेट हमले कर रहे हैं. वहीं, इन सबके बीच भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बांग्लादेश की सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. बीती रात कई बांग्लादेशी नागरिक समूहों में पश्चिम बंगाल के बार्डर के जरिए भारत में प्रवेश करने की कोशिश की. जिसे सीमा में घुसने से पहले भारतीय सैनिकों ने रोक दिया.

बांग्लादेशी नागरिकों के समूह को रोका

दरअसल, भारतीय सीमा पर जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेशियों के एक बड़े समूह की घुसपैठ की कोशिश की. जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया है. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बल ने करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह को रोका है, जो पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी नागरिकों को दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एकत्र होते देखा गया. यह लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से एकत्र हुए थे. जिन्हें सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया.

जानिए क्या बोले अधिकारी

सीमा सुरक्षा बल के ‘नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर’ ने ‘‘अफवाहों’’ को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया और स्पष्ट किया है कि ‘‘बांग्लादेश से अल्पसंख्यक आबादी की भारतीय सीमा की ओर व्यापक पैमाने पर कोई गतिविधि नहीं हुई है.’’ दार्जिलिंग के कदमतला स्थित फ्रंटियर मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय अशांति के भय से लोग एकत्रित हुए थे. इन लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और उन्हें अपने घर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया है.’’

अतिरिक्त बलों की हुई है तैनाती

बता दें कि बीएसएफ कर्मियों ने ‘‘असाधारण सतर्कता’’ और सक्रियता का परिचय दिया, त्वरित प्रतिक्रिया दी जिससे सीमा की सुरक्षा और वहां एकत्रित बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. बयान में बताया गया है कि एक सेक्टर में बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ-साथ स्थानीय प्राधिकारियों ने 35 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके घर वापस भेजा और ‘‘स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए बीएसएफ ने अतिरिक्त बल तैनात किए हैं.”

सीमा पर तैनात है BSF

एक अन्य सेक्टर में बांग्लादेशी ग्रामीणों का एक समूह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचा, जिससे थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन बीएसएफ कर्मियों ने ‘‘तुरंत’’ कार्रवाई करते हुए स्थिति को बिना किसी ‘‘प्रतिकूल’’ घटना के शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया. सभी ग्रामीण अपने घरों को लौट गए हैं. उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने कहा,‘‘घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को तब विफल कर दिया गया जब सीमा के पास बड़ी संख्या में बांग्लादेशी भीड़ देखी गई.’’

Latest News

US:सीक्रेट सर्विस जांच का सामना कर रहे Elon Musk, हो सकती है 5 साल की सजा! जो बाइडेन और कमला हैरिस से जुड़ा है...

US: टेस्ला के प्रमुख और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है....

More Articles Like This