Iran Hanging: हमास चीफ हानिया के मौत के बाद से ईरान इजराइल से बदला लेने की कोशिश कर रहा है. पूरी दुनिया ने ईरान और इजराइल के तनाव पर नजर बनाई है. वहीं, इस बीच ईरान सरकार द्वारा इन दिनों अपने कैदियों को फांसी पर लटकाया जा रहा है. ईरान ने एक ही दिन में 29 लोगों को फांसी की सजा दी है.
दरअसल, बुधवार को ईरान ने करीब 29 लोगों को फांसी की सजा दी है. एक दिन में इतने लोगों को फांसी पर लटका देना चौंकाने वाला है. इस सामूहिक सजा को राजधानी तेहरान के पास दो जेलों में दिया गया है.
कैदियों पर लगा था ये आरोप
नॉर्वे की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी और सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन के मुताबिक, जिन 29 लोगों को फांसी की सजा दी गई, उनमें से 17 को हत्या के आरोप में, सात को ड्रग से संबंधित आरोपों में और तीन को बलात्कार के आरोप में फांसी दी गई है. इनमें 2 अफगानिस्तान के नागरिक भी थे. इन पर हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी और रेप के आरोप थे.
कैदियों की सामूहिक हत्या
नॉर्वे स्थित ईरान मानवाधिकार संगठन (HRNGO) के मुताबिक, घेजेलहेसर जेल में 26 कैदियों को और करज सेंट्रल जेल में तीन कैदियों को फांसी दी गई. HRNGO के डायरेक्टर महमूद अमीरी-मोगाद्दाम ने बुधवार को एक बयान में कहा, इस्लामिक रिपब्लिक, इजराइल के साथ अपने तनाव पर वैश्विक ध्यान का फायदा उठाकर, देश में कैदियों की सामूहिक हत्या करने और ईरान में दमन को तेज करने में लगा हुआ है.
चुनाव के बाद से बढ़ी फांसी की सजा
ज्ञात हो कि ईरान में 6 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव हुआ. इसके बाद से ही यहां कैदियों को लगातार फांसी की सजा दी जा रही है. एक महीने में ईरान में कम से कम 87 लोगों को फांसी दी गई है. इस बुधवार तक 2024 में फांसी दिए जाने वालों की कुल संख्या 338 हो गई है. जो पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा है.
सैकड़ों लोगों को और दी जाएगी लोगों को फांसी!
ह्यूमन राइट्स इन ईरान संस्था ने चिंता जताई है कि आने वाले महीने में भी सैकड़ों लोगों को ईरानी सरकार फांसी दे सकती है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का इस पर ध्यान नहीं है. मंगलवार को ईरान में एक शख्स को फांसी देने की आलोचना की थी, जिसे गार्ड की हत्या का दोषी पाया गया था.