Germany: जर्मनी में बड़ा हादसा, होटल की इमारत ढहने से दो लोगों की मौत; राहत-बचाव कार्य जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Germany News: जर्मनी में मोजेल नदी के किनारे बसा क्रोएव शहर में एक होटल का इमारत ढ़ह गया. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि अन्‍य कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा होटल के मलबे में कई लोगों को फंसे होने की भी बात कहीं जा रही है.

दरअसल, इस हादसे को लेकर अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्रोव में बने होटल के इमारत का कुछ हिस्‍सा ढह गया है, जिस वक्‍त ये हादसा हुआ एस वक्‍त होटल में कुल 14 लोग मौजूद थे.

दो लोगों की मौत

वहीं, जर्मन की ट्रायर पुलिस का इस मामले में कहना है कि इस हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है और तीन लोग इसमें फंसे हुए हैं, जबकि एक लोग का अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.

मलबे में फंसे लोगों से पुलिस कर रही संपर्क

फिलहाल, इमारत के मलबे में फंसे हुए लोगों से पुलिस फोन के द्वारा संपर्क कर रही है, जिससे अधिकारियों को उनके स्थिति का पता चल पा रहा है. दरअसल, अचानक होटल की छत ढहने से ये हादसा हुआ, वहीं, मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए ऊपर से एक कोर ड्रिल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

वहीं, विशेष बल, बचाव कुत्ते दल और ड्रोन इकाइयों समेत करीब 250 अग्निशामक, पैरामेडिक्स, पुलिस और तकनीकी राहत कार्यकर्ता मौके पर मौजूद है. हालांकि होटल के इमारत गिरने के वजहों का अभी तक पता नहीं चल सकता है. वहीं, पुलिस का कहना है कि ने मंगलवार तक इमारत पर निर्माण कार्य चल रहा था और होटल के आसपास के तीन घरों को खाली करा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-Airbag: अमेरिका में 5.1 करोड़ कारें मंगाई जाएंगी वापस, इन बड़ी कंपनियों के भी वाहन होंगे प्रभावित, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This