Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नौकरी आरक्षण कोटा योजना का विरोध सांप्रदायिक हिंसा में बदल चुका है. हालात ये हैं कि कई हिन्दू मंदिरों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया है. कई जगह लोगों की भीड़ ने हिंदुओ को पीट-पीट मार डाला है.वहीं हिन्दू महिलाओं का अपहरण कर लिया गया है. यहां तक कि एक बांग्लादेशी हिंदू गायक राहुल आनंद के 140 पुराने को घर को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. बांग्लादेश हिंसा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं इस उथल पुलथ के बीच सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक झकझोर देने वाला पत्र चल रहा है, जो बांग्लादेश की एक हिंदू लड़की द्वारा लिखा गया है.
दिल दहला देने वाला पत्र
शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर पवनकुमार अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा है, उन्होंने लिखा कि उन्हें बांग्लादेश में 12वीं कक्षा की एक हिन्दू लड़की का पत्र मिला है. उसमें हिंदू लड़की ने अनुरोध किया है कि यह पत्र किसी तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच जाए.
A heart breaking letter of a 12th std hindu girl from Bangladesh.
She has requested me if this letter can reach prime minister of India @narendramodi ji
She writes – "Our pain is unimaginable, the jamaat ppl are raping the girls and women and torturing and killing the men"… pic.twitter.com/IfeKtruYhP
— Major Pawan Kumar, Shaurya Chakra (Retd) 🇮🇳 (@major_pawan) August 7, 2024
हिंदू लड़की के पत्र का मजमून
हिंदू ने अपने पत्र में लिखा है कि इस देश में जो सबसे बुरी चीज हो रही है वह है हिन्दुओं पर व्यवस्थित हमले और अत्याचार. हम सब बहुत बुरी स्थिति में हैं, जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता. उपद्रवी और आतंकी समूहों ने हम पर अकल्पनीय अत्याचार शुरू कर दिया है. महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है, वे घरों और मंदिरों पर गोलीबारी कर रहे हैं, हिन्दुओं के व्यापार को लूट रहे हैं और तोड़फोड़ मचा रहे हैं, लाखों रुपये वसूल रहे हैं और न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो सब देख रहे हैं, हालात उससे कहीं ज्यादा बदत्तर हैं. हमें अपना देश छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन क्यों? हमें अपने देश में अपने सभी अधिकारों के साथ रहने का अधिकार है और मैं इसे हमेशा के लिए बुराई के लिए छोड़ने में कोई भलाई नहीं देखती. बल्कि सभी को इन सभी बुरी ताकतों को हमेशा के लिए रोकने के लिए आगे आना चाहिए और मुझे लगता है कि इन्हें धरती पर रहने का भी कोई हक नहीं है. घृणित पिशाचों के सबसे बुरे भाग्य की कामना करती हूं.
जल्द से जल्द हमारे लिए कुछ करें
12वीं की छात्रा ने ने पत्र में लिखा है, श्रीमान! मैं आपसे बहुत विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि आप जल्द से जल्द हमारे लिए कुछ करें. यह सबसे अहम बात है कि हम अपने देश में सभी अधिकारों के साथ शांति से रह सकें.’ मैं जानती हूं, आप सभी को हमारी चिंता है, मैं बांग्लादेश के सभी हिंदुओं की तरफ से आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द हमारी मदद करने की पूरी कोशिश करें. और हां श्रीमान, आप हमारे लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं. इसके साथ ही मैं भारत के सभी लोगों को हमारे लिए उनकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. भगवान मुझे बचाए.
ये भी पढ़ें :- बला की खूबसूरत होना इस महिला तैराक को पड़ा महंगा! सुंदरता के चलते ओलंपिक से हुई बाहर