Vinesh Phogat To Contest Elections: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. देश को सबसे ज्यादा उम्मीद भारतीय रेसलर विनेश फोगाट से थी. विनेश भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला सकती थीं, लेकिन वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत ने इसका विरोध करना शुरू किया, वहीं राजनीति सियासत में भी काफी हलचल देखने को मिली.
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. हालांकि, फाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इसके बाद विनेश ने रेसलिंग से संन्यास का एलान किया. उन्होंने लिखा, मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई. माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके और इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.
अब वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि विनेश फोगाट खेल का मैदान छोड़ चुनावी रण में उतर सकती हैं. दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने विनेश फोगाट को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है.
दरअसल, सुशील गुप्ता ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, विनेश फोगाट ने अपने देश में भी लड़ाई की और विदेश की धरती पर भी योद्धा की तरह लड़ीं.
उन्होंने कहा, “हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट से मैं कहना चाहता हूं कि आप जंतर मंतर पर भी लड़े थे और आप पेरिस में भी लड़े. सारा हिंदुस्तान आपके साथ है.” सुशील गुप्ता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी आपका स्वागत करती है. आइए और इस लड़ाई के अंदर शामिल होइए. हम मिलकर इस तानाशाही सत्ता को उखाड़ कर फेंक देंगे.