ऐसे घरों में कभी भी प्रवेश नहीं करती मां लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है दरिद्रता
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस भर घर में मां लक्ष्मी वास करती हैं, वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र में कुछ खास नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.
वहीं, वास्तु शास्त्र में कुछ घर ऐसे बताए गए हैं, जहां कभी भी मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है. साथ ही उस घर में दरिद्रता बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम 7 से 9 बजे तक मां लक्ष्मी के साथ दरिद्रता भी भ्रमण करती है.
ऐसे में अगर इस समय जिस भी घर का द्वार गंदा रहता है, वहां मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं.
ऐसे घरों में दरिद्रता का वास होता है, जिससे जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा जिस भी घर में लोग 7 से 9 बजे के बीच सोते हैं, वहां भी मां लक्ष्मी की जगह दरिद्रता का वास होता है.
इन घरों में सुख और संपन्नता पूरी तरह से भंग हो जाती है. ऐसे में अपने घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ रखें और भूलकर भी शाम के समय न सोएं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)