US Election 2024: अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस ने बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खुद और अपने रनिंग मेंट मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध खुशमिजाज योद्धा घोषित किया. दोनों ने अपना पहला पूरा दिन प्रचार करते हुए बिताया. वहीं, रैली में हंगामा कर रहे फलस्तीन समर्थकों को अपने तर्कों और समर्थकों की आवाज से चुप करा दिया.
लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है- कमला हैरिस
इओ क्लेयर की रैली में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, जो अमेरिका के संविधान को खत्म करने का सुझाव देते हैं, जनता को उनके मंसूबों को विफल कर देना चाहिए. शाम की डेट्राइट की रैली के दौरान कुछ फलस्तीन समर्थकों ने हंगामा करने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को उन्होंने चुप कराते हुए कहा, लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है. उन्होंने कहा कि मैं यहां इसलिए हूं. क्योंकि, लोकतंत्र में विश्वास करती हूं. हैरिस ने कहा कि अगर आप डोनाल्ड ट्रंप को जिताना चाहते हैं, तो बोलिए, अन्यथा मैं बोल रही हूं.
डोनाल्ड ट्रंप के हारने पर फिर हिंसा से आशंकित हैं बाइडन
वहीं, बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, वह आश्वस्त नहीं हैं कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप फिर चुनाव हारते हैं, तो शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण होगा. बाइडन ने यह आशंका सीबीसी न्यूज से साक्षात्कार के दौरान जताई. जनवरी, 2021 में चुनाव हारने पर रिपब्लिकन समर्थकों ने भारी ¨हसा की थी.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश से पाकिस्तान की तुलना करने पर भड़के सेना प्रमुख, बोले- ‘नकदी संकट से जूझ रहे देश में यदि…’