Turkiye Bus Accident: तुर्की से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. तुर्की में एग्री शहर की ओर यात्रा पर जा रही एक बस आज, शुक्रवार को मुख्य राजमार्ग से हटकर एक खंभे से जा टकराई. दुर्घटना में बस सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 26 अन्य यात्री घायल हो गए. गॉव वासिप साहिन ने हैबरतुर्क टेलीविजन स्टेशन को बताया कि यह हादसा राजधानी अंकारा से करीब 80 किमी यानी 50 मील दूर पोलाटली शहर के पास हुआ. यात्रियों से भरी बस पश्चिमी तुर्की के इज़मिर शहर से देश के पूर्व में एग्री शहर की तरफ जा रही थी. लेकिन राजमार्ग के नजदीक एक ओवरपास के खंभे से टकरा गई.
हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस में बैठे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोग के अलावा सुचना मिलने पर पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया. इस दर्दनाक हादसे के वजह से राजमार्ग को एक ओर से बंद कर दिया गया है. हादसा कैसे हुआ इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. घायल लोगों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बस इतना बताया गया है कि सभी घायलों को पोलाटली और अंकारा के हॉस्पिटल में ले भर्ती कराया गया है.
बस में यात्रियों की संख्या अज्ञात
अभी यह भी पता नहीं चला है कि दुर्घटना का शिकार हुई बस में कुल कितने यात्री थे. मगर बड़ी बस होने के वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है इसमें कम से कम 40 से 50 यात्री रहे होंगे. सभी जख्मी यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें :- इराक में लड़कियों की शादी की उम्र होगी 9 साल? संसद में पेश हुआ विधेयक, विरोध में महिलाएं