Aman Sehrawat Bronze In Paris Olympics 2024: आज पेरिस ओलंपिक 2024 का 15वां दिन है. बीते 14 दिनों में भारत की झोली में कुल 6 मेडल आ चुके हैं. शुक्रवार को भारतीय स्टार पहलवान अमन सहरवात ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. सहरवात ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 के अंतर से शिकस्त दी और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में खुशी का माहौल है. अमन को जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा…
बजरंग पुनिया ने दी बधाई
भारत के पहलवान बजरंग पुनिया ने अमन सहरवात को जीत की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “शाबास अमन सहरावत भाई! इस शानदार पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल की बधाई दीजिए. अमन कमाल खेले हो भाई. भारत की कुश्ती कभी भी (2008 के बाद से) ओलंपिक से खाली हाथ वापस नहीं आती.”
शाबास अमन सहरावत भाई! इस शानदार पहलवान को ब्रॉन्ज मेडल की बधाई दीजिए।
अमन कमाल खेले हो भाई
भारत की कुश्ती कभी भी (2008 के बाद से) ओलंपिक से खाली हाथ वापस नहीं आती। 🥉🇮🇳🫡 pic.twitter.com/CefefOZp18
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 9, 2024
वहीं, गीता फोगाट ने भी अमन सहरवात को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बहुत-बहुत बधाई अमन सहरावत. कमाल कर दिया आपने.”
Many congratulations Aman Sehrawat 🥉👏🇮🇳🙏
कमाल कर दिया आपने 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/xCHazOBqfE— geeta phogat (@geeta_phogat) August 9, 2024
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कही ये बात
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी अमन सहरवात को बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा, “यहां आया हमारा छठा मेडल. पेरिस खेलों में पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय पहलवान के रूप में इतिहास रचने के लिए अमन सहरावत को बहुत-बहुत बधाई! अपने ओलंपिक डेब्यू पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. वह भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता भी बन गए हैं.”
Here comes our 6th Medal 🇮🇳🥉
Huge congrats to Aman Sehrawat for making history as the first Indian wrestler to secure a medal at the Paris Games! On his Olympic debut, he grabs Bronze with flair.
He also becomes India’s youngest Olympic medalist.👏👏#TeamIndia |… pic.twitter.com/mCyBATs6UM
— BCCI (@BCCI) August 9, 2024
मोहम्मद शमी ने की अमन की सराहना
वहीं, भारत क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अमन की सराहना की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बहुत शानदार अमन सहरावत! आपके डेब्यू में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन और ब्रॉन्ज मेडल पर गर्व है. आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प अद्वितीय हैं. महज 21 साल की उम्र में आपने जो हासिल किया है वह वाकई सराहनीय है. आप को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ.”
Well done, AmanSehrawat! Proud of your remarkable performance and bronze medal in your debut #Olympics. Your strength and determination are unparalleled. At just 21, what you’ve achieved is truly commendable. Wishing you all the best for the future. 🥉🇮🇳 #ParisOlympics2024… pic.twitter.com/xYrEhvyN2C
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) August 9, 2024