ओलंपिक में भारत ने जीते 6 मेडल, फिर भी मेडल टैली में पाकिस्तान से नीचे, जानें वजह
आज पेरिस ओलंपिक 2024 का 15वां दिन है. बीते 14 दिनों में भारत ने पेरिस में अपना परचम लहराया है.
शुक्रवार को भारतीय स्टार पहलवान अमन सहरवात ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
वहीं, नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया.
अब तक भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए हैं. वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ एक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
लेकिन मेडल टैली में पाकिस्तान भारत से ऊपर है. यहां जानिए क्या है वजह...
दरअसल, सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाला देश मेडल टैली में ऊपर होता है.
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने एक गोल्ड जीता है, जिस वजह से पाकिस्तान 58वें नंबर पर है.
वहीं, भारत ने अब तक एक भी गोल्ड नहीं जीता है. इसलिए वो मेडल टैली में 69वें पायदान पर है.
वहीं, मेडल टैली में सबसे ऊपर यूएसए है. उसने अब तक 111 मेडल जीते हैं, जिसमें 33 गोल्ड, 39 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज शामिल हैं.